सपा सांसद ने लव जिहाद के मुद्दे पर हिंदू लड़कियों पर उठाई उंगली, दिया बड़ा बयान

लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा जारी किये गए अध्यादेश को अभी कानून का रूप लेने में समय है, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। ऐसी ही प्रतिक्रिया मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने दी। उन्होंने अपने बयान में इस मुद्दे को न सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है। बल्कि लव जिहाद के मुद्दों पर उंगली भी उठाई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहनों की तरह मानें।

सपा सांसद ने लव जिहाद को लेकर दिया यह बयान

सपा सांसद हसन ने कहा कि लव जिहाद एक राजनीतिक स्टंट है। हमारे देश में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं और स्वछंद रूप से अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं। हिन्दू मुसलमान आपस में शादी करते हैं लेकिन यह संख्या कम है। लव जिहाद के मामलों को देखें तो पता चलता है कि लड़कियों को पता होता है कि लड़के मुस्लिम थे। लेकिन सामाजिक दबाव के कारण या अगर परिवार में कुछ आंतरिक मुद्दों की वजह से वे कहती हैं कि वे नहीं जानती थी कि लड़का मुसलमान है और वे इसे ‘लव जिहाद’ का नाम दे देते हैं।

सपा सांसद ने कहा कि मैं मुस्लिम लड़कों को सलाह देता हूं कि वे हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह मानें। किसी के बहकावे में न आएं। एक कानून बनाया गया है, जिसके तहत आपको जबरदस्त यातनाएं दी जा सकती हैं। अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन या प्यार में न पड़ें।

यह भी पढ़ें: किसानों को लेकर मोदी पर बरसे राहुल और प्रियंका, एक ने कहा अहंकारी और दूसरे ने…

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लव क्जिहाड़ के खिलाफ कदम उठाते हुए अवैध तरीके से धर्मातंरण कानून ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद शनिवार को इस अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी हरी झंडी दिखा दी है। अब यह अध्यादेश छह महीने के भीतर विधानसभा में पेश किया जाएगा।