चुनाव से पहले बंगाल में ममता को तगड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल शुक्रवार को अचानक तेज हो गई। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ा झटका लगा। खबरों के मुताबिक पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, बीते कई दिनों से उन्होंने बगावती रुख अपनाया हुआ था।

बंगाल में सियासी हलचल तेज

चुनाव से पहले बंगाल में ममता को तगड़ा झटका। आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर तैनात थे और बंगाल की राजनीति में बड़ा रुतबा रखते हैं। बीते कुछ दिनों से उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज थीं। इस बीच आज मंत्री पद से इस्तीफे की खबर आ गई है।

यह भी पढ़ें: सिरसा में किसानों ने बैरिकेट लांघा, यमुना एक्सप्रेसवे पर बैठे किसान, लगा लंबा जाम

गुरुवार को ही शुभेंदु अधिकारी ने पहले हुगली रिवर ब्रिज कमीशन से अपना इस्तीफा सौंपा था और अब मंत्री पद भी त्याग दिया है। ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजते हुए शुभेंदु ने लिखा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। मैंने राज्यपाल को इस बारे में जानकारी दे दी है। आपने मुझे राज्य की सेवा करने का मौका दिया, इसके लिए आपका आभार। चुनाव से पहले बंगाल में ममता को तगड़ा झटका। आपको बता दें कि बंगाल में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राज्य में काफी सक्रीय हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल के रूप में वो सामने आई है जिससे ममता को पहले ही चिंता सता रही है।