साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में टॉपर रहीं IAS टीना डाबी और सेकंड टॉपर रहे उनके पति IAS अतहर आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चा में आने की बड़ी वजह उनका वैवाहिक जीवन है। टीना और अतहर आमिर ने शादी के दो साल बाद ही आपसी सहमति से जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। फिलहाल, टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर रही हैं, जबकि आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर तैनात हैं।
दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें कुछ दिनों पहले ही आने लगी थीं, जब अतहर आमिर ने टीना डाबी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। साथ ही टीना डाबी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम से ‘खान’ हटा लिया था और पति को अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से इन दोनों के अलग होने की खबरें और तेजी से सामने आने लगीं। अब टीना और अतहर ने तलाक की अर्जी डालकर अपने रिश्तों में दूरी आने की खबर की पुष्टि कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टीना डाबी ने टॉप किया था और कश्मीर के अतहर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। इस दौरान दोनों की पोस्टिंग भी जयपुर में ही हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आए थे और फिर शादी का फैसला किया।
सुर्खियों में थी टीना-अतहर की शादी
बताया जाता है कि अतहर ने एक इवेंट में उन्हें प्रपोज किया था और कुछ दिन बाद उनके घर जाकर शादी की बात की थी। आइएएस टीना और अतहर ने साल 2018 में शादी की थी। उस समय इनका विवाह बहुत सुर्खियों में भी रहा था क्योंकि इन दोनों ने इंटर रिलीजिन मैरिज की थी। जबकि कई बड़ी हस्तियों ने इनके फैसले की खूब तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में योगी सरकार, कुर्क करेगी संपत्ति
हिंदू महासभा ने जताया था एतराज
साल 2018 में जब टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी होने वाली थी, तब हिंदू महासभा ने इस शादी पर एतराज जताते हुए इस शादी को ‘लव जिहाद’ की साजिश का नाम दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीना दलित समाज से आती हैं, वहीं अतहर कश्मीरी मुसलमान हैं। इस पर टीना डाबी ने कहा था कि “प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है।” हालांकि, अब शादी के दो साल बाद ही तलाक की खबरों ने फिर से इस मुद्दे पर बातचीत को बढ़ावा दे दिया है।