भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश दीपक गुप्ता मारा गया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुरियावां क्षेत्र में भदोही-सुरियावां मार्ग के चौथार चकिया चौगुना त्रिमुहानी के पास चेकिंग के दौरान सोमवार रात करीब पौने दो बजे स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक गुप्ता मारा गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के फायरिंग से क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लगी है।
उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके क्राइम ब्रांच के सचिन पर भी बदमाशों ने गोली चलायी, लेकिन बुलेट प्रुफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि दीपक गुप्ता पर विभिन्न जिलों में हत्या, लूट समेत करीब 18 मामले दर्ज हैं। यह बदमाश 2014 में वाराणसी जेल से फरार हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
मौके से एक रिवाल्वर व देशी तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद की गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही सहित कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।