- अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल से उद्घाटन किया, यूपी को बताय ‘विकसित भारत’ का इंजन
- पीएम मोदी से राष्ट्रपति मुर्मू तक ने दी शुभकामनाएं, कहा- यूपी अब ‘बीमारू’ नहीं ‘ग्रोथ इंजन’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आज अपना 76वां स्थापना दिवस (उत्तर प्रदेश दिवस 2026) मना रहा है। 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखे जाने की याद में मनाया जाने वाला यह उत्सव इस बार ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम के साथ तीन दिवसीय (24 से 26 जनवरी) जनोत्सव के रूप में आयोजित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मु का संदेश, बोलीं- भारत की विकास यात्रा का मजबूत स्तंभ है यूपी
सीएम योगी की तारीफ की

मुख्य समारोह लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में शुरू हुआ, जहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ‘बीजेपी की डबल इंजन सरकार’ के चमत्कार की बात करते हुए उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू’ से ‘ग्रोथ इंजन’ बनने की यात्रा की सराहना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने नीतिगत उदासीनता की बेड़ियां तोड़ीं और अब भारत के विकास का इंजन बन चुका है।
‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में आयोजित समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ सहभाग किया।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना एवं ‘सरदार पटेल औद्योगिक… pic.twitter.com/xkFsiyZHat
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2026
इस दौरान एक जनपद-एक व्यंजन (वन डिस्ट्रिक्ट-वन कुकीज) योजना का विशेष प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद और प्रदर्शन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प मेला, विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई, जहां कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचा और आत्मनिर्भरता की उपलब्धियां दिखाई गईं।

लखनऊ के अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसे नोएडा, गाजियाबाद, देवरिया आदि में सांस्कृतिक उत्सव, स्टॉल और जागरूकता कार्यक्रम हुए। इतना ही नहीं विदेशों (फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर, थाईलैंड) में भी भारतीय दूतावासों के माध्यम से उत्तर प्रदेश उत्सव कार्यकमों का आयोजन हुआ।
राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश उत्सव को लेकर प्रदेशवासियों को एक्स पर बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, “यूपी वासियों से मिला प्रेम मेरी पूंजी है।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “अयोध्या की आस्था, मथुरा की महिमा, काशी की दिव्यता से सुशोभित यूपी अब विकास की पुण्यभूमि है।”
क्या है ऐतिहासिक महत्व

उत्तर प्रदेश ने भारत को 8 प्रधानमंत्री दिए हैं। यह रामायण-महाभारत, बौद्ध-जैन स्थलों और ताजमहल-वाराणसी जैसे वैश्विक धरोहरों की भूमि है। अंग्रेजों ने कई बार नाम बदला, लेकिन 1950 में उत्तर प्रदेश बना और आज यह जनसंख्या, अर्थव्यवस्था और राजनीति में अग्रणी है। यह उत्सव न केवल विरासत का जश्न है, बल्कि नए उत्तर प्रदेश की प्रगति, एकता और संकल्प का प्रतीक भी है। पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है, जहां लोग गर्व से कह रहे हैं, उत्तर प्रदेश अमर रहे! जय हिंद!
उत्तर प्रदेश दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1950 में तत्कालीन संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। यह राज्य की आधिकारिक स्थापना/नई पहचान का दिन है। हालांकि, भव्य उत्सव और सरकारी स्तर पर आधिकारिक रूप से ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में बड़े पैमाने पर मनाना 2018 से शुरू हुआ था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहला आधिकारिक UP Diwas 24 जनवरी 2018 को मनाया गया था। तब से हर साल इसे तीन दिवसीय जनोत्सव के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया जाता है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी, व्यंजन मेला आदि शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संदेश, बोले– डबल इंजन सरकार में बदली यूपी की तस्वीर और तकदीर
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine