गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध धमाका, फतेहगढ़ साहिब में 12 फीट पटरी उड़ी, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त

फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में रेलवे सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है। सरहिंद क्षेत्र में फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर देर रात संदिग्ध धमाका होने से करीब 12 फीट रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय ट्रैक से एक मालगाड़ी गुजर रही थी, जिसका इंजन धमाके की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान लोको पायलट घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात 11 बजे हुआ धमाका, मालगाड़ी गुजरते समय दहला इलाका

यह घटना बीती रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी जैसे ही खानपुर फाटकों के पास फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर पहुंची, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया। आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और रेलवे प्रशासन के साथ पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ हादसा, जांच में जुटी एजेंसियां

जिस रेलवे लाइन पर धमाका हुआ, वह नई फ्रेट कॉरिडोर लाइन है, जिसे विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए विकसित किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल ट्रैक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

आतंकी घटना से फिलहाल इनकार, DIG नानक सिंह का बयान

रोपड़ रेंज के DIG नानक सिंह ने घटना को लेकर कहा कि इसे अभी आतंकी वारदात कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआती जांच में यह शरारत का कृत्य प्रतीत हो रहा है। DIG ने बताया कि रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और सक्रिय रूप से जांच की गई। स्पेशल टीमें भी वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटा रही हैं और अन्य जांच एजेंसियों से भी समन्वय किया जा रहा है।

लोको पायलट घायल

DIG नानक सिंह के मुताबिक, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी बड़ी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। लोको पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। जो भी लोग इस घटना के पीछे होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...