नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शनिवार को पूरे उत्साह और गौरव के साथ अपना स्थापना दिवस मना रहा है। 24 जनवरी 1950 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था और तभी से हर साल यह दिन प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और भविष्य की भूमिका को रेखांकित किया।

पीएम मोदी ने गिनाईं बीते 9 वर्षों की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि भारतीय संस्कृति और विरासत को समृद्ध करने में उत्तर प्रदेश का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार और विकास के प्रति समर्पित जनता की सहभागिता से उत्तर प्रदेश ने बीते नौ वर्षों में ‘बीमारू’ की छवि से निकलकर ‘बेमिसाल’ प्रदेश बनने का सफर तय किया है। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि देश की प्रगति को गति देने में उत्तर प्रदेश की भूमिका आने वाले समय में और भी अहम साबित होगी।
वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा यूपी स्थापना दिवस
इस साल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर मना रही है। यूपी दिवस का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
उत्तर गौरव सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
स्थापना दिवस के अवसर पर गांव, ब्लॉक और राज्य स्तर पर आयोजित कला और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले पांच विशिष्ट व्यक्तियों को ‘उत्तर गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा। इन कार्यक्रमों के जरिए उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine