शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी से आफत, हजारों पर्यटक फंसे; दिल्ली-यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

शिमला: उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जबकि दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश ने ठंड का असर कई गुना बढ़ा दिया। बेमौसम बारिश और हिमपात से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है।

शिमला-मनाली में सीजन का पहला हिमपात, बसें फंसी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। शिमला में 2022 के बाद जनवरी माह में सबसे अधिक हिमपात हुआ है। शुक्रवार तड़के चार बजे से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे कई घरों की छतें उड़ गईं। ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। हालात ऐसे हैं कि करीब 600 बसों के विभिन्न मार्गों पर फंसे होने की सूचना है। मौसम विभाग ने 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

सोलन में दर्दनाक हादसा, किशोरी की मौत
सोलन जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने से 15 वर्षीय किशोरी हिमानी की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत के रूप में 25 हजार रुपये की सहायता दी गई है।

कश्मीर घाटी का सड़क और हवाई संपर्क ठप
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का सड़क और हवाई संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे पर बर्फ जमने और दृश्यता कम होने के कारण सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद कर दी गईं।

टिटवाल में 2005 के बाद पहली बार हिमपात
कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे करनाह और टिटवाल में वर्ष 2005 के बाद पहली बार बर्फबारी दर्ज की गई है। करनाह के निचले इलाकों में दो से पांच इंच तक बर्फ जम गई है।

तीन से पांच फुट तक जमी बर्फ
कश्मीर के गुलमर्ग, युसमर्ग, सोनमर्ग और शोपियां जिले के पीर पंजाल से सटे इलाकों में तीन से पांच फुट तक बर्फ जम गई है। नवयुग सुरंग के पास भारी हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 26 और 27 जनवरी को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड के पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर
उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, यमुनोत्री और आदि कैलास समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, औली, टिहरी, हर्षिल और अल्मोड़ा की द्रोणागिरि पर्वतमाला में दिनभर हिमपात होता रहा। नैनीताल की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। केदारनाथ धाम में करीब एक फीट तक बर्फ जम गई है।

रानीखेत में दो साल बाद बर्फबारी, किसानों को राहत
रानीखेत नगर क्षेत्र में दो वर्ष बाद बर्फबारी हुई है। बारिश और हिमपात को किसानों और बागवानों के लिए राहत माना जा रहा है, जिससे फसलों और बागवानी को लाभ मिलने की उम्मीद है।

वैष्णो देवी यात्रा पर भी असर
जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप और श्री माता वैष्णो देवी के भवन पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा करीब सात घंटे तक स्थगित करनी पड़ी। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटे तक हिमस्खलन का खतरा जताया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक की।

दिल्ली में साल की पहली बारिश, ट्रैफिक बेहाल
दिल्ली में साल की पहली बारिश दर्ज की गई, जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ समय के लिए राहत मिली, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने बारिश के बाद जाम की तस्वीरें साझा करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पर तंज कसा।

यूपी-एनसीआर में तेज हवाएं, ओलावृष्टि का अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई और एनसीआर के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। लगभग 15 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 जनवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि, युवक की मौत
पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। जालंधर, लुधियाना और मुक्तसर में ओले गिरे। पटियाला जिले के नाभा में बिजली के खंभे में करंट आने से आईटीआई के छात्र भावेश की मौत हो गई। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने शनिवार तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...