गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात: राष्ट्र प्रेरणा स्थल में तीन दिन तक मुफ्त एंट्री, बिना टिकट कर सकेंगे भ्रमण

लखनऊ: लखनऊ के बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल घूमने की योजना बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर आम नागरिकों को खास तोहफा दिया गया है। इन अवसरों को देखते हुए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में लगातार तीन दिनों तक प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

एलडीए उपाध्यक्ष ने जारी किए आदेश
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार 24 जनवरी से 26 जनवरी, 2026 तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल में किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यूपी दिवस पर होगा भव्य आयोजन
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि आयोजन को सफल और भव्य बनाया जा सके।

सामान्य दिनों में 15 रुपये है टिकट दर
उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में सामान्य दिनों में प्रति व्यक्ति 15 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। यह टिकट दर 01 जनवरी, 2026 से प्रभावी है और नियमित रूप से लागू रहेगी।

तीन दिन बिना टिकट मिलेगा प्रवेश
हालांकि यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस को खास बनाते हुए प्रशासन ने नागरिकों को बड़ी राहत दी है। 24 जनवरी से 26 जनवरी, 2026 तक कोई भी आगंतुक बिना टिकट लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रवेश कर सकेगा और परिसर का भ्रमण कर सकेगा। यह मौका खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो राष्ट्रीय प्रेरणा और इतिहास से जुड़े इस स्थल को नजदीक से देखना चाहते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...