तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे के दौरान सियासी माहौल में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर सराहना की और इसे राज्य के विकास के लिए बेहद अहम दिन बताया।

सीएम विजयन बोले—केरल के लिए गर्व और खुशी का क्षण
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ‘ईश्वर के अपने देश’ केरल में पीएम मोदी का आगमन गर्व और प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई परियोजनाएं केरल के विकास को नई दिशा देंगी और राज्य को इसका दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
इन परियोजनाओं के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार
सीएम विजयन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान CSIR-NIIST इनोवेशन हब का शिलान्यास किया गया, पूजप्पुरा हेड पोस्ट ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन हुआ और पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड और लोन चेक सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों, खासकर छोटे कारोबारियों और स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा।
चार नई ट्रेन सेवाओं को बताया केरल के लिए अहम
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाए जाने को केरल के लिए बड़ी सौगात बताया। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें—नागरकोइल–मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम–तंबरम और तिरुवनंतपुरम–चार्लपल्ली शामिल हैं। इसके अलावा त्रिशूर–गुरुवायूर पैसेंजर ट्रेन भी शुरू की गई है। विजयन ने कहा कि इन ट्रेनों से केरल की कनेक्टिविटी तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से और मजबूत होगी।
लंबे समय से लंबित मांगों पर मिली मंजूरी
सीएम विजयन ने कहा कि यह राज्य सरकार के लिए संतोष और खुशी का क्षण है, क्योंकि इन परियोजनाओं के लिए लंबे समय से केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी जा रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य के बीच यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा और केरल की अन्य महत्वपूर्ण मांगों को भी समय पर पूरा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने दीं विकास की कई सौगातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए क्रेडिट कार्ड सुविधा, CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला और पूजप्पुरा हेड पोस्ट ऑफिस के नए भवन जैसी कई सौगातें दीं। पुथिरिकंडम मैदान में हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine