डॉ नीरज सिंह ने विशेष कैंप में मतदाता पंजीकरण फार्म भरवाए

लखनऊ। भाजपा वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीरज सिंह ने आज राजा राम मोहन राय वार्ड के जय प्रकाश नगर, पराग नारायण रोड और बटलर पैलेस में फार्म 6 ए भरवाने और भरे गए फॉर्म में अधूरी जानकारी के कारण नोटिस प्राप्त हो रहे लोगों को सही फॉर्म भरवाने के लिए लखनऊ महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए विशेष कैम्प में शामिल होकर नए मतदाता बनवाने की प्रक्रिया में सहभागिता की।

एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जिन फॉर्मों में जानकारी अधूरी थी या जिनकी 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाई थी इस संबंध में नोटिस प्राप्त लोगों को मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराने की जानकारी भी दी गई। नीरज सिंह ने नए मतदाताओं के पंजीकरण और मतदाता सूची में संशोधन से संबंधित फॉर्म भरवाने में सहयोग किया।

नीरज सिंह ने कहा कि यह कैम्प ड्राफ्ट सूची में छूट रहे मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म भरवा कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और त्रुटि रहित बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूची का निरीक्षण कर अवैध नामों को हटाने के लिए आपत्ति की कार्रवाई भी की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने फॉर्म भरे। प्रमुख रूप से राजू कश्यप , मंडल–1 अध्यक्ष एस.पी. कंचन, आनंद पाण्डेय, विश्वनाथ भारती, विजय भुर्जी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ वाल्मीकि, मुकेश मिश्र, इंद्रजीत कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं में फार्म भरवाने में सहयोग किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...