श्रीनगर: श्रीनगर से सामने आई बड़ी खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना का एक वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 10 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि 10 अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना उस समय हुई, जब सेना का कैस्पर वाहन डोडा में भद्रवाह-चंबा रोड से गुजर रहा था।
करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सेना का कैस्पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। यह सड़क पहले से ही काफी जर्जर हालत में बताई जा रही है। वाहन एक ऊंची पहाड़ी पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
हादसे के बाद तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही सेना और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। जवानों को खाई से बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया। घायल सैनिकों को मौके से निकालकर नजदीकी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अज्ञात कारणों से फिसली गाड़ी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के सड़क से फिसलने की बात सामने आई है। ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद वाहन खाई में गिर गया। हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डोडा में हुए इस दुखद सड़क हादसे में 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की शहादत से पूरा देश मर्माहत है। उन्होंने शहीद जवानों की सर्वोच्च सेवा और बलिदान को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उपराज्यपाल ने घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
संवेदनशील बना हुआ है डोडा जिला
गौरतलब है कि डोडा जिला इन दिनों सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील बना हुआ है। हाल के समय में यहां आतंकी गतिविधियों और सुरक्षा बलों के ऑपरेशनों में इजाफा देखा गया है। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक डोडा और पड़ोसी किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी और जंगली इलाकों में 30 से 35 पाकिस्तानी मूल के आतंकियों के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine