नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते एक-दो दिन से अचानक तापमान बढ़ गया है। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, यह बढ़ोतरी गुरुवार को भी जारी रहेगी। सुबह हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन में धूप खिल जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव
आईएमडी के मुताबिक, 23 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। बारिश और आंधी तूफान की आशंका है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 से 27 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
कौन से राज्यों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 और 23 जनवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी दौरान ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में 22-24 जनवरी, और पूर्वी यूपी में 23-24 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भारी बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22-23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है, जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में प्रदूषण और वायु गुणवत्ता
राजधानी में बुधवार को प्रदूषण में हल्का सुधार देखा गया, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 378 था। विशेषज्ञों का कहना है कि धूप और तेज हवा के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अगले एक-दो दिन तक राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहने की संभावना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine