बिजनौर: उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2027 तक ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ बनाने के लक्ष्य को साकार करने की कवायद जिले में भी तेज हो गई है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की आर्थिक योजनाओं की प्रगति और उनके आंकड़ों की सटीकता पर मंथन किया। बैठक में रोजगार और बेरोजगारी की स्थिति का सही माप करने के लिए सर्वे कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके लिए राज्य की आर्थिक गतिविधियों का वास्तविक योगदान और उसके सही आकलन पर जोर दिया गया।
इसके लिए कृषि, विद्युत, उद्यान, परिवहन सहित विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए कि दो दिन के भीतर विभागीय आंकड़ों का मिलान संबंधित पोर्टल पर कराना अनिवार्य होगा। ताकि जिले की प्रगति के आंकड़ों में किसी भी तरह की विसंगति न रहे और विकास की रफ्तार प्रभावित न हो।
यदि जिला स्तर पर आंकड़ों का मिलान संभव नहीं हो पा रहा है, तो अधिकारियों को कहा गया कि उच्च अधिकारियों को पत्र लिखवाकर आंकड़ों को सही रूप से पोर्टल पर अपलोड करवाया जाए।
डीएम जसजीत कौर ने यह भी निर्देश दिया कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अभियान मंत्रालय के तहत आयोजित सर्वेक्षण कार्य में सभी विभाग सहयोग करेंगे, ताकि रोजगार और बेरोजगारी की वास्तविक स्थिति का सही आंकलन हो सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine