UP Weather Alert: यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा, इस तारीख से बारिश, फिर बढ़ेगा कोहरा-गलन

लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के रडार और सैटेलाइट लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ पर नजर बनाए हुए हैं, जो जल्द पूरे प्रदेश में असर दिखाने वाले हैं। IMD दिल्ली की लखनऊ को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को लखनऊ समेत कई इलाकों में व्यापक बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में इन विक्षोभों का असर 22 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

कमजोर विक्षोभों के बाद अब शक्तिशाली सिस्टम, पूरे यूपी पर असर
मौसम केंद्र के अनुसार इस महीने अब तक तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ गुजरे, लेकिन वे कमजोर रहे। अब जो सिस्टम आ रहे हैं, वे अधिक शक्तिशाली हैं और इनका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा। मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.4°C और न्यूनतम 10.8°C दर्ज किया गया।

बारिश के बाद तेज धूप, फिर कोहरा-गलन की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद तेज धूप निकलेगी, लेकिन सतही स्तर पर पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे एक बार फिर कोहरे और गलन का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट पूर्वानुमान जारी नहीं किया है।

वाराणसी में नमी कम, न्यूनतम तापमान में वृद्धि
वाराणसी में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। नमी कम होने से वातावरण शुष्क रहा। यहां अधिकतम तापमान 25.3°C और न्यूनतम 11.2°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मैदानी इलाकों से गुजरा था, लेकिन अब एक नया विक्षोभ पश्चिमी पंजाब और यूपी में सक्रिय है।

पूर्वांचल में 22 से 24 जनवरी के बीच बारिश, 26 जनवरी से फिर नए दौर की आशंका
मौसम केंद्र ने बताया कि 22 से 24 जनवरी के बीच पूर्वांचल में बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। 26 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है। ला-नीना के प्रभाव के कारण इस वर्ष ठंड लंबी खिंचने की संभावना जताई जा रही है।

रेल-हवाई यात्रा पर फिलहाल राहत, सेवाएं सुचारु
वाराणसी/बाबतपुर में मौसम साफ रहने से रेल, बस और विमान सेवाएं मंगलवार को लगभग सामान्य रूप से चलीं। नई दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेनें समय पर या आंशिक देरी के साथ पहुंचीं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की कई उड़ानों में 1 घंटे से थोड़ा अधिक देरी दर्ज की गई।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...