नई दिल्ली: अब UIDAI ने आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। अब आपको आधार की PDF पाने के लिए वेबसाइट या ऐप पर OTP या कैप्चा भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI की नई WhatsApp सर्विस के जरिए आप सीधे WhatsApp पर ही अपना आधार कार्ड PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इस सेवा में आपको सिर्फ WhatsApp पर एक मैसेज भेजना होगा और कुछ ही मिनटों में आधार की डिजिटल कॉपी मिल जाएगी।

WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से WhatsApp सर्विस की घोषणा की है। इस सेवा के लिए एक खास हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है—+91-9013151515। आपको अपने WhatsApp में इस नंबर को सेव करके ‘Hi’ मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं के विकल्प मिलेंगे, जिनमें से आप ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन चुनकर आधार कार्ड की PDF प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले अपने फोन में UIDAI का WhatsApp हेल्पलाइन नंबर +91-9013151515 सेव करें।
- WhatsApp खोलें और इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें।
- आपको आधार से संबंधित सर्विसेज के विकल्प मिलेंगे।
- ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन चुनें।
- कुछ ही देर में आपको आपके आधार कार्ड की PDF फाइल WhatsApp पर मिल जाएगी।
- PDF खोलने के लिए आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड डालना होगा।
क्या यह सुरक्षित है?
यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह UIDAI का आधिकारिक WhatsApp नंबर है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। यदि आपका नंबर आधार से लिंक है, तो आप WhatsApp के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या इस पर कोई शुल्क लगेगा?
नहीं, यह सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट है। WhatsApp से आधार कार्ड PDF डाउनलोड करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine