चंदौसी। शहर की शक्तिनगर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बाथरूम में स्नान कर रही नवविवाहिता महिमा (25) का दम गीजर से निकल रही गैस के कारण घुट गया और उनकी मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकलीं। स्वजन ने काफी आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि महिमा बेहोश पड़ी हैं। आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शादी के डेढ़ महीने बाद दुखद मौत
महिमा की शादी चार दिसंबर 2025 को पवन वार्षेय से हुई थी। पवन और उनके परिवार के अनुसार, रविवार दोपहर महिमा बाथरूम में नहाने गई थीं, जबकि बाकी परिवार नीचे बैठे थे। काफी देर तक बाथरूम से आवाज नहीं आने पर पवन ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि महिमा अचेत अवस्था में हैं।
परिवार और पड़ोसियों में मातम
घटना के बाद स्वजन ने महिमा को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि महिमा के मायके वालों को भी सूचना दी गई। बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार का कहना है कि बाथरूम में लगे गीजर से निकली गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई।
महिमा की उज्जवल भविष्य की तैयारी अधूरी रह गई
परिवार के अनुसार, महिमा शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही थीं। शादी के डेढ़ महीने बाद उनकी अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना पुलिस ने फिलहाल इस प्रकरण की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine