मुंबई: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान सोमवार शाम भारत पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती की झलक साफ दिखाई देती है। शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का यह दौरा भले ही सिर्फ दो घंटे का रहा, लेकिन इसकी कूटनीतिक अहमियत काफी बड़ी मानी जा रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह सोमवार शाम को ही स्वदेश लौट गए।

पीएम मोदी ने खास भारतीय उपहारों से किया सम्मान
इस संक्षिप्त लेकिन अहम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विशेष उपहार भेंट किए। इनमें गुजरात की पारंपरिक नक्काशी वाला लकड़ी का झूला, कश्मीर की प्रसिद्ध पश्मीना शॉल और शुद्ध कश्मीरी केसर शामिल रहा। हाथ से की गई बारीक नक्काशी वाला यह झूला गुजरात के पारंपरिक घरों की पहचान माना जाता है, जिस पर फूलों और पारंपरिक आकृतियों की सुंदर डिजाइन उकेरी गई है। इन उपहारों के जरिए भारत की शिल्पकला और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया गया।
पीएम मोदी ने साझा की मुलाकात की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट पर अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत कर उन्हें बेहद खुशी हुई और उनकी यात्रा भारत-यूएई की मजबूत मित्रता को दर्शाती है। पीएम मोदी ने यह भी संकेत दिया कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत भविष्य के सहयोग को और मजबूती देगी। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को लेकर अरबी भाषा में भी पोस्ट साझा किया, जो दोनों देशों के रिश्तों की गहराई को दर्शाता है।
राष्ट्रपति बनने के बाद तीसरी बार भारत दौरा
राष्ट्रपति बनने के बाद शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का यह तीसरा भारत दौरा है। वह प्रधानमंत्री मोदी के विशेष निमंत्रण पर अल्पकालिक यात्रा पर आए थे। भारत और यूएई के बीच पहले से ही करीब 100 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। यूएई, भारत के लिए कच्चे तेल, एलएनजी और एलपीजी का बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ऐसे में मिडिल ईस्ट में मौजूदा अस्थिर हालात के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine