IND vs BAN में मैदान पर दिखी तल्खी, टॉस के वक्त भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

IND vs BAN अंडर-19 मुकाबले में क्रिकेट से अलग एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने खेल जगत का ध्यान खींच लिया। T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे तनाव का असर अब मैदान पर भी नजर आने लगा है। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-ए मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन मुकाबले की शुरुआत ही चर्चा का विषय बन गई।

टॉस के वक्त टूटी परंपरा, नहीं हुआ हैंडशेक
जिम्बाब्वे के बुलावायो में 17 जनवरी को खेले जा रहे इस मैच का आगाज बारिश के कारण देरी से हुआ। टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम बीमारी के चलते मैच से बाहर रहे, उनकी जगह उपकप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए। भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में थी। टॉस के दौरान पारंपरिक हैंडशेक नहीं हुआ और दोनों कप्तान बिना हाथ मिलाए आगे बढ़ गए। यह पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया, जिसके बाद क्रिकेट गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। हालांकि इस मामले पर दोनों बोर्ड या टीम प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

एशिया कप से शुरू हुई तल्खी की कड़ी
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह घटना अचानक नहीं है। इससे पहले सीनियर स्तर पर भी ऐसा नजारा देखने को मिला था, जब पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया था। भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के दिनों में कूटनीतिक और क्रिकेट संबंधों में तनाव की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। मामला उस वक्त और गरमा गया, जब बीसीसीआई के कहने पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पलटवार करते हुए अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया। इस विवाद का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है, हालांकि ICC लगातार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मनाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश अंडर-19 टीम में रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजिन और इकबाल हुसैन इमोन शामिल रहे। वहीं भारत अंडर-19 की ओर से आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...