लखनऊ के होटल में सीनियर मैनेजर की संदिग्ध मौत से सनसनी, मीटिंग में शामिल होने आए थे राजधानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नामी होटल में ठहरे फाइनेंस कंपनी के सीनियर मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मामला गोमतीनगर के होटल हयात का है, जहां महाराष्ट्र निवासी बजाज फाइनेंस कंपनी के सीनियर मैनेजर मो. फहिम्मुद्दीन जाहिद (45) का शव कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

मीटिंग में जाने से पहले नहीं उठा फोन
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड ईस्ट निवासी मो. फहिम्मुद्दीन जाहिद 14 जनवरी को लखनऊ पहुंचे थे और होटल हयात में रुके थे। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें कंपनी की एक अहम मीटिंग में शामिल होना था। तय समय पर जब वह मीटिंग में नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इससे चिंता बढ़ी और सहकर्मी सीधे होटल पहुंच गए।

कमरे में बेड पर औंधे मुंह पड़े मिले
होटल पहुंचकर सहकर्मियों ने स्टाफ की मदद से उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और बेल बजाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। विभूतिखंड थाना प्रभारी अरम सिंह के मुताबिक, होटल स्टाफ ने दरवाजे के की-होल से झांककर देखा तो फहिम्मुद्दीन बेड पर औंधे मुंह पड़े दिखाई दिए। इसके बाद होटल प्रशासन ने मास्टर डिजिटल की की मदद से दरवाजा खोला।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दरवाजा खुलने के बाद देखा गया कि फहिम्मुद्दीन की सांसें चल रही थीं। तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी।

कमरे से शराब की बोतल और सिगरेट के बट मिले
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कमरे में फहिम्मुद्दीन ठहरे थे, वहां से शराब की एक बोतल और सिगरेट के कई बट बरामद हुए हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि अत्यधिक शराब और सिगरेट सेवन के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी हो सकती है। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

पहले पोस्टमार्टम से किया इनकार, बाद में पुलिस ने समझाया
इंस्पेक्टर के मुताबिक, फहिम्मुद्दीन की पत्नी शुरू में पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थीं और शव को फ्लाइट से मुंबई भेजने की बात कह रही थीं। पुलिस ने उन्हें समझाया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी मुंबई से और अन्य परिजन कर्नाटक से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...