झांसी: झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर में चोरी करने आया चोर अपराध से पहले और बाद में देवी मां के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

चोरी से पहले देवी से मांगी माफी
गरौठा थाना क्षेत्र के मढ़ां रोड स्थित बड़ी माता मंदिर में बीती रात एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नीले रंग की हुडी और सिर पर कैप पहने एक युवक मंदिर में दाखिल होता है। वह सबसे पहले देवी मां के सामने हाथ जोड़कर नमन करता है, मानो अपने कृत्य के लिए पहले ही क्षमा मांग रहा हो। इसके बाद वह मंदिर में रखी मूर्तियों के पास जाकर एक-एक कर तलाशी लेता है।
आभूषण समेटे और जाते-जाते फिर जोड़े हाथ
वीडियो में आगे दिखता है कि आरोपी देवी के श्रृंगार में चढ़े सोने-चांदी के आभूषण उतारता है और उन्हें अपने पास रख लेता है। चोरी को अंजाम देने के बाद जब वह मंदिर से बाहर निकलता है तो एक बार फिर देवी मां के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है। यह दृश्य देखने वालों को हैरान कर रहा है कि अपराध और आस्था एक साथ कैसे दिखाई दे सकते हैं।
सुबह टूटा मिला ताला, मचा हड़कंप
सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और माता के आभूषण गायब हैं। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
इस चोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग आरोपी के व्यवहार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही इलाके के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine