हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में एक भयानक धमाके ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। बड़े बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव हबीबी नगर खानकाह के पास हुई इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए, जिनमें पति-पत्नी और उनकी एक बच्ची शामिल हैं। वहीं धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

झाड़ियों की सफाई के दौरान हुआ ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार, धमाका तब हुआ जब एक व्यक्ति अपनी खाली जमीन में झाड़ियों की सफाई करा रहा था। तभी जमीन के अंदर से अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मवेशी भी घायल हो गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, सफाई के दौरान फावड़ा किसी बम जैसी चीज से टकराया और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई।
पुलिस ने किया मौके पर पहुंचकर जांच शुरू
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह विस्फोट पुराना अवशेष बम था या किसी और वजह से हुआ। धमाके में घायल हुए दो लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि घायलों की हालत स्थिर है लेकिन उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।
पुलिस कर रही विस्फोट के कारणों की जांच
पुलिस अधिकारी घटनास्थल का सर्वे कर रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर विस्फोट के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेताया है कि इलाके में किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने से बचें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना दें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine