गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करते हुए बच्चों, अभिभावकों और आम जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर पैरेंट्स से अपील की कि छोटे बच्चों को स्मार्टफोन पकड़ाने से बचें, क्योंकि इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

बच्चों को पढ़ाई और संस्कारों से जोड़ें: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लोग छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है। ऐसा करने से बच्चे डिप्रेशन में जा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ने-लिखने और अच्छे संस्कार देने पर जोर देने की अपील की।
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल बना बड़ा खतरा
सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा पर भी चिंता जताते हुए कहा कि बाइक या कार चलाते समय मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखें। सड़क दुर्घटनाएं आज एक बड़ी चुनौती हैं। अच्छी सड़कों का मतलब तेज रफ्तार या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि सुरक्षित और सुगम यात्रा है। उन्होंने वाहन चलाते समय ईयरफोन के इस्तेमाल से भी बचने की सलाह दी।
साइबर अपराध से सावधान रहने की अपील
मुख्यमंत्री ने साइबर ठगी के मामलों पर भी लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि शॉर्टकट अपनाकर जल्दी मुनाफा कमाने की कोशिश अक्सर साइबर अपराध का कारण बनती है। ठगों के झांसे में आने से बचने के लिए आम लोगों को खुद जागरूक और सतर्क रहना होगा।
विपक्ष पर साधा निशाना, बताए बदलाव के उदाहरण
गोरखपुर महोत्सव के मंच से सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी अपराधियों का गढ़ माना जाने वाला रामगढ़ ताल आज पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इंसेफेलाइटिस के खिलाफ आंदोलन कर सरकार बनने के बाद दो साल में इस बीमारी को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज माफिया मुक्त, दंगा मुक्त और भयमुक्त प्रदेश बन चुका है।
बेटियों और व्यापारियों के लिए सुरक्षित माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में ऐसा माहौल है, जहां बेटियां बेखौफ होकर स्कूल और बाजार जा सकती हैं। अगर कोई गुंडा या अपराधी दुस्साहस करता है तो कानून उसके लिए पूरी तरह तैयार है।
2017 से पहले और अब के गोरखपुर में जमीन-आसमान का अंतर
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले गोरखपुर और उत्तर प्रदेश उपेक्षा, असुरक्षा, गुंडागर्दी और बिजली संकट से जूझ रहा था। राशन वितरण में गड़बड़ियां थीं, बीमारियां फैली थीं और युवा पलायन को मजबूर थे। तकनीक के इस्तेमाल से इन समस्याओं पर काबू पाया गया और आज गोरखपुर विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश बदल रहा है: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर, अयोध्या, काशी, प्रयागराज और लखनऊ का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है। पहले जहां सूर्यास्त के बाद लोग घर से निकलने में डरते थे, आज वहां भयमुक्त वातावरण है। उन्होंने कहा कि जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, वैसे ही उत्तर प्रदेश भी विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine