प्रयागराज। माघ मेले में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर-5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब पांच किलोमीटर दूर से भी नजर आ रही थीं। घटना के चलते शिविर में ठहरे कल्पवासी जान बचाकर बाहर निकल आए।

15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख
आग की चपेट में आकर नारायण शुक्ला धाम शिविर के 15 टेंट और आसपास की 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। शिविर में करीब 50 से अधिक कल्पवासी रह रहे थे, जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के झुलसने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
लपटें देख मची भगदड़
आग लगते ही शिविर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। तेज लपटें और धुएं का गुबार देख लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना मेला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
पांच फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
नारायण धाम शिविर पूरी तरह तबाह
आग के बाद नारायण धाम शिविर में एक भी टेंट सुरक्षित नहीं बचा। सभी टेंट जलकर खाक हो गए हैं। घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी संत सतुआ बाबा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine