बदायूं: यूपी के बदायूं से दुखद खबर आई है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हाईवे स्थित कुड़ा नरसिंहपुर गांव में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री के गार्ड रूम में अलाव तापते समय तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कमरे में धुआं भरने से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतकों की पहचान मूसाझाग निवासी 30 वर्षीय भानु यादव, मुजरिया थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय जोगिंदर और सिविल लाइंस कोतवाली के नाई गांव के 25 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है। तीनों बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे।
परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार मौके पर पहुंचे और शव उठाने से इंकार करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। परिवार ने मामले में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
फैक्ट्री में पहले भी हुई थी मौत
यह वही फैक्ट्री है जिसमें मई 2025 में आंधी-तूफान के दौरान आग लगने से एक मजदूर की मौत हुई थी और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। अब फिर से सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इस तरह की घटना सामने आई है।
जांच और प्रशासनिक कार्रवाई जारी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं। दम घुटने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine