लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कई IAS अधिकारियों को प्रमुख सचिव स्तर पर प्रमोशन दिया है। अब IAS संजय प्रसाद, IAS आशीष कुमार गोयल, IAS अमृत अभिजात, IAS आर रमेश कुमार और IAS मुकेश कुमार मेश्राम को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्त अधिकारी भी बने प्रमुख सचिव
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात IAS भुवनेश कुमार, IAS मृत्युंजय कुमार नारायण और IAS संतोष कुमार यादव को भी प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इन सभी अधिकारियों को अब बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ACS का पद और महत्व
उत्तर प्रदेश में ACS यानी अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) एक उच्चतम प्रशासनिक पद है। इसे आमतौर पर वरिष्ठ IAS अधिकारी संभालते हैं। इस पद पर तैनाती का मतलब है कि अधिकारी राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों और नीतियों की निगरानी करेंगे और प्रशासनिक निर्णयों में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
उत्तर प्रदेश IAS प्रमोशन सूची
- IAS संजय प्रसाद – ACS
- IAS आशीष कुमार गोयल – ACS
- IAS अमृत अभिजात – ACS
- IAS आर रमेश कुमार – ACS
- IAS मुकेश कुमार मेश्राम – ACS
- IAS भुवनेश कुमार – प्रमुख सचिव
- IAS मृत्युंजय कुमार नारायण – प्रमुख सचिव
- IAS संतोष कुमार यादव – प्रमुख सचिव
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine