‘इंग्लिश विंग्लिश’ की सपना बनी दुल्हन, श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी को बॉयफ्रेंड ने बर्फीली वादियों में किया रोमांटिक प्रपोज

श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में शशि गोडबोले की बेटी सपना का किरदार निभाने वाली नविका कोटिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म या सीरीज नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। नविका ने सोशल मीडिया पर अपने बेहद रोमांटिक प्रपोजल का वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है।

बॉयफ्रेंड माजेन मोदी संग सगाई का किया ऐलान
नविका कोटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माजेन मोदी से सगाई कर ली है। माजेन पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर हैं। नविका पहले ही संकेत दे चुकी थीं कि वह जल्द शादी करने जा रही हैं और अब उन्होंने अपने ड्रीमी प्रपोजल की झलक भी दिखा दी है।

बर्फीली वादियों में मिला ड्रीम प्रपोजल
वीडियो में देखा जा सकता है कि माजेन मोदी ने नविका को बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों में एक सरप्राइज दिया। आंखों पर पट्टी बांधे पिंक ड्रेस में नजर आ रहीं नविका जैसे ही पट्टी हटाती हैं, सामने रोमांटिक सेटअप देख हैरान रह जाती हैं। वहीं माजेन ब्लू सूट में बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं।

गुलाब, शैम्पेन और केक के साथ खास अंदाज
माजेन ने पहाड़ों के बीच लाल गुलाब, शैम्पेन और एक खूबसूरत केक के साथ नविका का स्वागत किया। केक पर ‘I Love You Navika’ लिखा हुआ था। इसके बाद माजेन घुटने पर बैठकर बेहद रोमांटिक अंदाज में नविका को प्रपोज करते हैं, जिसे देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।

सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार
नविका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “अब तक का सबसे रोमांटिक प्रपोजल।” इस पोस्ट पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दी। एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने लिखा, “बधाई हो नविका, यह देखकर बहुत खुशी हुई।” फैंस भी कमेंट सेक्शन में कपल को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट से ओटीटी तक का सफर
नविका कोटिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2008 के पॉपुलर टीवी शो कसम से में नजर आई थीं। इसके अलावा इंग्लिश विंग्लिश और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में नविका ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी एक्टिव हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...