आज कल यूट्यूब और वी-लॉगिंग का ट्रेंड काफी प्रचलित है। कई लोग वी-लॉगर बनकर यूट्यूब पर अपना चैनल शुरु करते हैं मगर कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो बड़ा नाम कमाते हैं। यूट्यूब पर आपको हर तरह की जानकारी या दूसरे कंटेंट से जुड़े वीडियो दिख जाएंगे। कंटेंट पोस्ट कर के कई यूट्यूबर्स बहुत फेमस हो चुके हैं। अगर आप यूट्यूब पर वीडियोज देखने का शौक रखते है, साथ ही यूट्यूब पर थोड़ा भी एक्टिव हैं तो आप रयान काजी का नाम तो जानते ही होंगे या फिर उसके बारे में सुना तो जरुर होगा। अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। इन दिनों यूट्यूब पर एक 9 साल का बच्चा काफी फेमस हो रहा है।

हाल ही में फॉर्ब्स (Forbes) ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस लिस्ट में एक 9 साल के बच्चे ने बाजी मारी है। रयान एक 9 साल का बच्चा है जो अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों और बच्चों से जुड़ी चीजों की अनबॉक्सिंग करता है और अपने रिव्यू देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौनसी बड़ी बात है, कोई भी कर लेगा। बड़ी बात है इन सबसे उसकी कमाई। वह ऐसा करके इस साल का सबसे ज्यादा कमाने वाला यूट्यूबर बन गया है।

इसके अलावा रयान खुद के ब्रांडेड मर्केंडाइज भी बेचते हैं। खबरें हैं कि बीते साल में रयान ने 200 मिलियन डॉलर्स के मर्केंडाइज बेचे हैं। रयान टेक्सास (अमेरिका) निवासी है और रयान का असली नाम गुयान है। वह साल 2018 और 2019 में भी इस लिस्ट में टॉप पर थे। रयान साल 2015 से यूट्यूब पर वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। उनके वीडियोज पर करोड़ों में व्यूज आते हैं।
रयान ने इस साल 2 अरब 18 करोड़ रुपये की कमाई की
अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले रयान काजी (Ryan Kaji) ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की फॉर्ब्स 2020 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। रयान महज 9 साल के हैं मगर रिपोर्ट के अनुसार इस साल उन्होंने 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। रयान के यूट्यूब चैनल का नाम ‘रयान वर्ल्ड’ (Ryan’s World) है। उनके यूट्यूब चैनल पर 41.7 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं। रयान अपने अनबॉक्सिंग के वीडियोज के लिए फेमस हैं। रयान अपने वीडियो में खिलौनों के पैकेज से निकालकर उनके बारे में अपने सब्स्क्राइबर्स को बताते हैं। रयान के चैनल पर 12.2 बिलियन तक व्यूज आते हैं।

अनबॉक्सिंग के अलावा रयान खुद से किए साइंस एक्सपेरिमेंट्स भी वीडियोज में करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार रयान काजी खुद के सामान भी बेचते हैं। जिसमें खिलौने, बैगपैक, मंजन, और कई तरह के सामान शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रयान ने पिछले साल 200 मिलियन डॉलर की सेल की थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली, इस दिन से शुरू हो जायेगा भारत में टीकाकरण
रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब रयान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2018, 2019 और अब 2020 में भी इस मुकाम को हासिल किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine