बीजिंग। मंगलवार सुबह चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। तिब्बत के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 62 लोग घायल हो गए। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे आया। तिब्बत के टिंगरी काउंटी में, जिसकी गहराई 10 किमी थी।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और भारतीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की, जबकि चीन ने इसे 6.8 बताया।
भूकंप का असर नेपाल के काठमांडू और आसपास के जिलों, जैसे काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक, धाडिंग, और सोलुखुंबु में भी महसूस किया गया। काठमांडू में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।भूकंप के झटके सुबह 7 बजे के आसपास एक घंटे में 4 से 5 तीव्रता के छह झटके दर्ज किए गए। नेपाल में अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।इस भूकंप ने 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी, जिसमें 9,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
चीन और नेपाल के आपदा प्रबंधन विभाग राहत कार्यों में जुटे हैं। चीन के शिगाजे क्षेत्र में बचाव कार्य तेज कर दिया गया है, वहीं नेपाल में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और लोग भूकंप के बाद के झटकों से बचने के लिए सतर्क हैं।