पिछले 24 घंटे में आए कोरोना से संक्रमित 482 नये मामले, रिकवरी 96.95 प्रतिशत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,21,533 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,59,63,058 सैम्पल की जांच की गयी है।

श्री राम मंदिर निर्माण के लिये पहला चंदा, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया 5 लाख 100 रुपये

अमित मोहन प्रसाद

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना से संक्रमित 482 नये मामले, रिकवरी 96.95 प्रतिशत

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 482 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 9,581 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,572 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 889 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 956 लोग तथा अब तक कुल 5,77,475 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी 96.95 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में आए कोरोना से संक्रमित 482 नये मामले, रिकवरी 96.95 प्रतिशत।

प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,850 क्षेत्रों में 5,06,633 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,64,221 घरों के 15,19,54,115 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से गत 24 घंटे में 4,611 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,96,039 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।


श्री प्रसाद ने बताया कि 15 दिसम्बर 2020 से 14 जनवरी, 2021 तक आयुष्मान भारत योजना चलायी गयी। जिसके अन्तर्गत 10 लाख 07 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। 3.67 लाख ऐसे परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है जिनके परिवार में किसी का भी गोल्डन कार्ड नहीं बना था।

उन्होंने बताया कि कल 16 जनवरी, 2021 से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।