केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीएसटी काउंसलिंग की 45वीं से बैठक हो रही है। बैठक के दौरान लगभग 4 दर्जन से अधिक वस्तुओं पर टैक्स की दरों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ने वाली दवाइयों पर दी जाने वाली छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- पेट्रोल-डीजल GST में लाने पर विचार हो सकता है
- जीएसटी का नया पोर्टल लॉन्च हो सकता है
- जोमैटो और स्वीगी को भी टैक्स दायरे में लाने पर विचार
- यूपी ने पेट्रोल-डीजल को GST में लाने का विरोध किया
- देशभर के वित्त मंत्री,वित्त सचिव लखनऊ में मौजूद
- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें मीटिंग का बड़ा मुद्दा
- कोरोना की दवाओं पर टैक्स में राहत मिल सकती है।
बैठक में शामिल होंगे ये मंत्री
जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्टब ही केंद्र के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के काउंसिल के सदस्य के तौर पर नामित किए गए मंत्री शामिल होंगे