लखनऊ । यूपी की 8 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार 1 बजे तक अलीगढ़ में 35.33 फीसदी, अमरोहा में 41.23 फीसदी, बागपत में 34.17 फीसदी, बुलंदशहर में 35.33 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 36.06 फीसदी, गाजियाबाद में 33.94 फीसदी, मथुरा में 32.69 फीसदी और मेरठ में 38.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश के DGP ने बताया कि अमरोहा में फ़र्ज़ी वोटिंग की कोशिश की गई, जिसपर कार्रवाई की गई है ।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।
रिनवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।