त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ 31 से कांग्रेस का अभियान, ट्रैक्टर रैली होगी

देहरादूनउत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आंदोलन का ऐलान किया है।  कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती और इंदिरा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

ट्रैक्टर रैली होगी

ट्रैक्टर रैली होगी

उन्होंने कहा कि 5 नवम्बर को महिला एवं दलित विरोधी दिवस मनाया जाएगा। 14 नवम्बर को प्रदेश में ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा। 1 नवम्बर से 10 नवम्बर के बीच देहरादून में ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव भी हिस्सा लेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...