माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में अपने 27 साल की शादी को खत्म करने के चलते बिल गेट्स सुर्खियों में रहे। अब अपने ही कर्मचारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड मामले की जांच कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जनरल के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बोर्ड ने यह तय किया है कि इस प्रकरण के बाद बिल गेट्स का बोर्ड में रहना उचित नहीं है। बोर्ड ने फैसला किया है कि बिल गेट्स के बोर्ड छोड़ने से पहले ही यह जांच पूरी हो जाए। दरअसल अपने ही इंजीनियर कर्मचारी से बिल गेट्स का 20 साल पुराना अफेयर रहा।
इस प्रकरण के बाद बिल गेट्स की पर्सनल लाइफ पर तमाम तरह के आरोप लग रहे है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक , बिल गेट्स ने शादीशुदा होने के बावजूद कुछ महिला कर्मचारियों को डेट पर चलने के लिए पूछा था। वहीं, एक महिला कर्मचारी के साथ गेट्स के कंपनी में रहते हुए रिलेशन की बात भी साफ हो चुकी है। दरअसल रिलेशन की बात सामने के आने के बाद बोर्ड की जांच अपने नतीजे पर आए इससे पहले ही बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट से इस्तीफा दे दिया।
भारी पड़ा सालों पुराना पर्सनल रिलेशन
दरअसल इस प्रकरण का बिल गेट्स की छवि पर तो असर पड़ा ही है साथ ही इसका असर कंपनी की गुडविल पर और ज्यादा न पड़े इसिलए कंपनी बोर्ड ने फैसला किया है कि बिल गेट्स के जाने से पहले ही बोर्ड की जांच पूरी हो जाए। बोर्ड की ये जांच तब शुरू हुई जब एक महिला कर्मचारी ने बोर्ड को खत लिखकर बताया कि बिल गेट्स के साथ उनके रिलेशन हैं। ये मामला साल 2019 का है। इस जांच के पूरी होने से पहले ही बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट को अपना इस्तीफा सौप दिया था।
यह भी पढ़ें: ताउते तूफान ने इस शो के सेट पर मचाई तबाही, एक्टर ने शेयर किया भयानक वीडियो
हाल ही मे हुआ तलाक का ऐलान
बिल गेट्स ने अपनी 27 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान अभी हाल भी में किया था। बिल गेट्स ने ट्वीट कर इस बात को पब्लिक किया था। दरअसल बिल और मेलिंडा गेट्स ने फैसला किया कि वो गेट्स फाउंडेशन का काम साथ में करते रहेंगे लेकिन पर्सनल लाइफ में दोनो ने अलग होने का फैसला कर लिया है।