लखनऊ। यूपी से चौंकाने वाली खबर रविवार को आई। खबरों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ ) की परीक्षा से 19 हज़ार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यानी कि 75 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने आए ही नहीं।
कैनवास पर दिखेगा ‘अटल’ का अटल व्यक्तित्व, 51 चित्रकार-मूर्तिकार लेंगें हिस्सा
19 हज़ार ने छोड़ी सीएपीएफ परीक्षा, 25,233 अभ्यर्थी पंजीकृत, उपस्थित हुए 6146
सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट पद की स्टेज – वन की लिखित परीक्षा के लिये 25,233 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बता दें कि राजधानी में इसके लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एडीएम (प्रशासन) अमर पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। 19 हज़ार ने छोड़ी सीएपीएफ परीक्षा, 25,233 अभ्यर्थी पंजीकृत, उपस्थित हुए 6146।
जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे मात्र 25.11 प्रतिशत (6336) परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि दूसरी पाली दोपहर 02 से शाम 05 बजे में परीक्षार्थियों की संख्या घट कर 6146 रह गई। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए 20 मजिस्ट्रेट और 56 पर्यवेक्षक लगाए गए थे। 19 हज़ार ने छोड़ी सीएपीएफ परीक्षा, 25,233 अभ्यर्थी पंजीकृत, उपस्थित हुए 6146।