अवैध खनन जोरों पर, खनन माफिया के 13 गुर्गे गिरफ्तार

बांदा। जिले में अवैध खनन जोरों पर है। पुलिस ने 13 ऐसे लोगों को पकड़ा जो चंद पैसों के लालच में पुलिस के मूवमेंट पर नज़र रखते थे। ये फतेहपुर, बांदा, अमेठी और कानपुर देहात के रहनेवाले हैं। इनके पास से मोबाइल फोन और चार जीपें बरामद हुई है।

यह भी पढ़े:मायानगरी मुंबई के 5 स्टार होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ी गई अभिनेत्री और मॉडल!

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कबूलनामे पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिया बड़ा संदेश

एसपी ने बताया कि खनन माफिया गाड़ियों के पकड़े जाने और कार्रवाई से बचने के लिए किराए के गुर्गे (तक्के) रखे रहते हैं।  खनिज विभाग के अधिकारी सटीक सूचना पर छापेमारी को पहुंचते तो कार्य  में रुकावट डालते है।

खनन माफिया के 13 गुर्गे गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों मे फतेहपुर के ललौली स्थित रोखान निवासी गुफरान पुत्र हिसामुद्दीन, गुफरान अली पुत्र हसन अली, शहनैहाल पुत्र मोहम्मद यासीन, हजरतगंज निवासी उमर खां पुत्र मुख्तार, हुसैनगंज निवासी धीरेंद्र पुत्र पृथ्वीपाल, राजू पुत्र जयराम, बैरागडिवा निवासी शिवशंकर पुत्र रामदेव सिंह, अमेठी के जायस स्थित पूरेसिया निवासी इरशाद पुत्र आलिव, कानपुर देहात के पावर हाउस का रहनेवाला नाजिम अहमद पुत्र आबिद, बांदा के हरदौली तलैया निवासी हनीफ पुत्र छोटे, ईदगाह रोड अलीगंज निवासी सिकंदर पुत्र अहमद अली, हाथीखाना अलीगंज निवासी फारुख पुत्र अबरार अहमद, खाईपार निवासी रिजवान अहमद है। इन सभी पर करवाई की जा रहीं है।