चेहरे पर जमी गंदगी मिनटों में साफ करने का देसी नुस्खा: इस पीली चीज से स्क्रब करते ही दिखेगा नेचुरल ग्लो, सर्दियों में जरूर आजमाएं

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में त्वचा की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है और चेहरा रूखा, बेजान और मैला सा दिखने लगता है। धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर डेड स्किन की परत जम जाती है, जिससे रंगत फीकी नजर आने लगती है। ऐसे में महंगे फेस वॉश और स्क्रब से ज्यादा असरदार साबित होता है एक पुराना देसी नुस्खा, जो आपकी रसोई में आसानी से मिल जाता है। हम बात कर रहे हैं बेसन की, जिसे सही तरीके से चेहरे पर लगाने से मैल, गंदगी और डेड स्किन पूरी तरह साफ हो जाती है और चेहरे पर तुरंत निखार नजर आने लगता है।

चेहरे पर जमा मैल हटाने का सबसे आसान तरीका
अगर आप चेहरे की गहराई से सफाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर बराबर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। जब यह हल्का सूख जाए तो हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करते हुए स्क्रब करें। अगर बेसन ज्यादा सूख जाए तो चेहरे को थोड़ा गीला करके स्क्रब करें और फिर सादे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी, मैल और डेड स्किन साफ हो जाती है और त्वचा में नेचुरल चमक आ जाती है।

ऑयली स्किन वालों के लिए खास नुस्खा
जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली रहती है, उनके लिए बेसन के साथ दही का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर चेहरा धो लें। इससे अतिरिक्त तेल निकल जाता है, रोमछिद्र साफ होते हैं और मुंहासों की समस्या भी कम होती है। बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर अपनाएं।

बेसन लगाने से चेहरे को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
बेसन चेहरे से डेड स्किन हटाकर गहराई से सफाई करता है और त्वचा को साफ-सुथरा बनाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन में सुधार आता है और चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगता है। बेसन त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेता है, जिससे कील-मुंहासों की परेशानी कम होती है। चेहरे के दाग-धब्बे हल्के पड़ते हैं और धूप से हुई टैनिंग भी धीरे-धीरे साफ होने लगती है। साथ ही यह रोमछिद्रों में फंसी गंदगी को निकालकर स्किन को मुलायम, कोमल और फ्रेश बनाता है।

कितनी बार करें इस्तेमाल
चेहरे की सेहत और निखार बनाए रखने के लिए महीने में चार बार यानी हफ्ते में एक बार बेसन से स्क्रब करना काफी है। ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा ड्राई भी हो सकती है, इसलिए संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...