अयोध्या. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब राम मंदिर निर्माण के लिए नक्शे को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण में सर्वसम्मति से मंदिर का नक्शा पास हो गया है। प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया की राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को डेवलपमेंट शुल्क 2 करोड़ 11लाख 33हज़ार 184 रुपये जमा करने होंगे ।
इसके अलावा लेबर सेस के रूप में पंद्रह लाख तीन सौ तिरसठ भी जमा करने होंगे। डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
बोर्ड के अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 274110 वर्ग मीटर के ओपन एरिया और लगभग 13000 वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया का नक्शा पास हो गया है। 13000 कवर्ड एरिया में ही राम मंदिर बनेगा। ट्रस्ट को विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क पर्यवेक्षण व लेबर सेस भी देना होगा। लगभग पांच करोड़ रुपए विकास शुल्क व अन्य शुल्क आने की उम्मीद है।
बोर्ड से मानचित्र की मंजूरी के बाद प्राधिकरण शुल्क जमा करने के लिए ट्रस्ट को पत्र जारी करेगा। ट्रस्ट उसी के बाद धनराशि जमा करेगा। धनराशि जमा होने के बाद ही प्राधिकरण स्वीकृत नक्शा ट्रस्ट को सौंपेगा।