कलयुगी मामा ने किया भांजी का अपहरण, मांगी 10 लाख फिरौती, पुलिस ने दबोचा

लखनऊ : लग रहा है इस समय घोर कलयुग चल रहा है। तभी तो आज के कलयुगी मामा ने अपनी ही भांजी का अपहरण कर लिया और बहन से  10 लाख रुपये फिरौती मांग ली। हालांकि अपराध नियंत्रण में जुटी लखनऊ पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर की अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। बता दें कि गुडम्बा पुलिस को सुबह करीब 11:30 बजे भांजी के अपहरण और फिरौती मांगने की सूचना मिली। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस प्रशासन ने कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देशन में लगी पुलिस की कई टीमों ने महज 2 घण्टे में  मामले का खुलासा कर दिया। राजधानी पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगने वाले को कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम ने राम मनोहर लोहिया पार्क से बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। बच्ची को वापस पाकर ख़ुशी से झूमे परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज दो घंटे में ही बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही। टीम में एसीपी गाजीपुर दीपक  कुमार, एसीपी क्राइम अलोक सिंह, इंस्पेक्टर गुडम्बा रितेंद्र प्रताप सिंह और क्राइम ब्रांच के तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *