रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन में रूसी सैनिक भारी तबाही मचा रहे हैं. बड़ी-ब़ड़ी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया जा रहा है. रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे के सैन्य बलों को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. यूक्रेन के कई शहरों में हालात धीरे-धीरे बदतर होते जा रहे हैं लेकिन रूसी हमले का यूक्रेन के सैनिक भी अपने सैन्य शक्ति के हिसाब से सामना कर रहे हैं और वो युद्ध में डंटे हुए हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अब हम पहले से अलग हैं. उन्होंने रूस को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा है कि पुतिन पहले की तरह यूक्रेन को आंकने की कोशिश न करें हमारा देश अब पहले की तरह नहीं है.

यूक्रेन अब अलग है- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस उनके देश को 2014 की तरह न आंके. उनका देश 2014 से अब अलग है जब रूस ने बिना किसी लड़ाई के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था और अलगाववादियों का समर्थन करते हुए पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया था. उन्होंने कहा कि 22 दिनों से युद्ध जारी है और हम रूस की ओर से पूर्ण पैमाने पर किए गए हमले के खिलाफ अपने देश की सुरक्षा के लिए लगातार सामना कर रहे हैं. अमेरिकी कांग्रेस को दिए अपने भावुक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा था कि वह सैकड़ों बच्चों पर रूसी सैनिकों की ओर से बर्बर हमले को देखकर काफी दुखी हैं.
होली पर जेल कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, सीआरपीएफ,आईटीबीपी, टीएसपी के जवानों को किया अलर्ट
तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी है- जेलेंस्की
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा था कि संभवतः रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा था अगर यूक्रेन इस जंग में हार जाता है तो इस जंग में आगे क्या होगा? यह कहना काफी मुश्किल है. जेलेंस्की ने कहा कि 80 साल पहले दुनिया देख चुकी है कि जब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया था और कोई भी इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर पाया था.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine