आज यानी 12 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का जन्मदिन है। इस अवसर पर युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह के उस विवादित बयान पर माफी मांगी है, जो उन्होंने बीते दिनों किसान आंदोलन में पहुंचकर दिया था। साथ ही युवराज सिंह ने अपनी विश भी उजागर की है।
युवराज सिंह ने मांगी माफी
दरअसल, अपने जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने अपने पिता के विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने अपने पिता योगराज सिंह के विवादित बयानों को निराशाजनक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं। मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है। मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है।
इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने विश भी बताई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसानों की सारी मांगें जल्द से जल्द पूरी हो जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष किसानों के समर्थन में वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
आपको बता दें कि बीते महीने सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने हिंदुओं और महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। यह उन्होंने यह बयान किसान आंदोलन में पहुंचकर किसानों के बीच दिया था।
उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये वो लोग हैं जिन्होंने हमारे साथ गद्दारी की है। ये लोग जो कहते हैं कि वो करते नहीं हैं। मैं 15 साल मुंबई में गुजरातियों के साथ रहा हूं। यह लोग अपनी मां, बहनों और बच्चों की कसमें खाकर भी मुकर जाते हैं। अमित शाह ने कहा था निरंकारी ग्राउंड में जाओ, हम तुम्हारे साथ वहां बात करेंगे। तुमने बहुत अच्छा किया कि तुम वहां नहीं गए।
यह भी पढ़ें: विकराल रूप लेता जा रहा किसान आंदोलन, कई टोल प्लाजा पर किसानों ने किया कब्जा
उन्होंने कहा कि तुम इनकी किसी भी बात का विश्वास मत करना। मैं तुम्हे एक चीज और कहना चाहूंगा कि मैंने अपने सामने दिल्ली के दरबार में नेताओं की बोली लगते हुए देखी है 5 करोड़, 10 करोड़, 15 करोड़ और 20 करोड़। किसानों ने इन्हें जीताया और इन्होंने धोखा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि जब बिल पास हो रहा था तुम क्या कर रहे थे।