लखनऊ: यूट्यूब आज कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का एक यूट्यूब चैनल, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से वीडियो बनाता है, सालाना करीब 38 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है। यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग यूट्यूब को करियर के रूप में अपना रहे हैं। हालांकि, यूट्यूब से कमाई उतनी आसान नहीं है जितनी दिखती है, इसके लिए कुछ जरूरी नियम और शर्तों को समझना जरूरी होता है।
व्यूज नहीं, विज्ञापन से होती है असली कमाई
अक्सर लोग मानते हैं कि यूट्यूब हर व्यू पर सीधे पैसे देता है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। यूट्यूब की कमाई व्यूज से नहीं, बल्कि वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों यानी Ads से होती है। अगर किसी वीडियो पर 10,000 व्यूज हैं लेकिन विज्ञापन नहीं चला, तो कमाई शून्य हो सकती है। वहीं, अगर विज्ञापन को 5,000 लोगों ने देखा है, तो भुगतान सिर्फ उन्हीं व्यूज के आधार पर किया जाता है।
5,000 व्यूज पर कितनी हो सकती है कमाई?
5,000 व्यूज पर कमाई कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे चैनल का कंटेंट, ऑडियंस किस देश से है, वीडियो की लंबाई, CTR और CPM रेट। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, औसतन 5,000 व्यूज पर यूट्यूबर 25 डॉलर से 75 डॉलर तक कमा सकते हैं, जो भारतीय रुपये में करीब 2,000 से 6,000 रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि यह आंकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है।
Youtube से पैसे कमाने के अन्य तरीके
यूट्यूब से कमाई सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित नहीं है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत क्रिएटर चैनल मेंबरशिप, यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू, सुपर चैट, मर्चेंडाइज सेल और स्पॉन्सर्ड वीडियो से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी यूट्यूब चैनल से आय को कई गुना बढ़ाया जा सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine