वर्ष 2020 का आखिरी दिन और चमचमाती रंगीन लाइट्स के बीच मनमोह लेने वाला संगीत, ऐसे माहौल में किसके पैर काबू में रहेंगे। ऐसे में मौजूद सभी लोग थिरकने को मजबूर हो ही जाएंगे। साथ ही अगर यह आनंद गुफाओं में हो तो इस संगीतमय माहौल का मजा अपने आप दोगुना हो उठेगा। ऐसा माहौल देखने को मिला है राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के सामने बने केव टाउन में।

लखनऊ में गुफा का आनंद सिर्फ यहीं हैं…
लखनऊ में गुफाओं की थीम पर बने केव टाउन रेस्तरां में 31 दिसंबर की रात चकाचौंध से भरी हुई थी। तेज आवाज में बज रहे संगीत पर यहां मौजूद युगल थिरकते नजर आ रहे थे। साल की आखिरी रात और रंगीन लाइट्स ने पार्टी में एक अलग ही रेनक बढ़ा रखी थी।

दरअसल, लखनऊ में बीती रात केव टाउन में न्यू इयर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शहर के युवाओं ने जमकर मजा किया। संगीत के धुन में नाच रहे युवाओं ने नए साल का स्वागत एक अलग अंदाज में ही किया। संगीत के धुन पर जमकर झूम रहे युवाओं ने बीच-बीच में मॉकटेल का भी आनंद लिया और इसके बाद उन्होंने डिनर का भी आनंद लिया।

लखनऊ में स्थित केव टाउन के मालिक मृणाल कुमार ने बताया कि इस पार्टी में सिर्फ कपल और फैमिली को आने की ही अनुमति थी। इसके अलावा पार्टी में आने वाले लोगों के लिए मोजेक और कोल्डड्रिंक्स की भी व्यवस्था थी। इसके बाद अंत में वेज और नॉन-वेज खाने की भी व्यवस्था थी। इस पार्टी में 60 से 70 लोग मौजूद थे। बजट फ्रेंडली पार्टी का इससे अच्छा दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस और सीपीएम ने तृणमूल के खिलाफ खोला मोर्चा, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine