उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद 23 मई से पहला विधानमंडल बजट सत्र शुरू होगा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 31 मई तक प्रस्तावित विधानमंडल बजट सत्र का तिथि वार कार्यक्रम शनिवार को स्वीकृत कर दिया है.

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विधानमंडल का सत्र 23 मई से शुरू होगा. सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ 26 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे. विधानसभा सचिवालय ने 23 मई से शुरू होने वाले सभी कार्यक्रम को जारी कर दिया है. कार्यक्रम की शुरुआत 23 मई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इसके बाद 24 मई को उस पर चर्चा होगी, 26 मई को बजट पेश किया जाएगा.
अचानक बिप्लब देब ने क्यों दे दिया छोड़ा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, आखिर क्या हुआ ऐसा
अंदाजा लगाया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का बजट लगभग 5.6 लाख करोड़ तक हो सकता. इस बजट में सीएम योगी किसानम, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों को हित में ध्यान में रखकर ही बजट पेश करेंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आगामी बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर आधारित होगा, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान किसान की आमदनी बढ़ाने की योजना शिक्षा के प्रचार-प्रसार व युवाओं को रोजगार देने पर खास फोकस किया जाएगा और संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की भी भरपूर कोशिश की जाएगी. जिसमें किसानों को फ्री बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सरेंडर जैसे वादे किए गए थे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine