अचानक बिप्लब देब ने क्यों दे दिया छोड़ा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, आखिर क्या हुआ ऐसा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी PTI की खबर के अनुसार, बिप्लब कुमार देब (Biplab Deb) ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बीजेपी विधायक विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. विधायक दल की बैठक के लिए BJP के पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंच गये हैं. मालूम हो कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हमारे मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb) जी के नेतृत्व में बीते चार वर्षों में त्रिपुरा में विकास, स्थिरता और प्रशासन की दृष्टि से काफी अच्छे कार्य हुए हैं. सरकार आने से पहले भी बिप्लब देब जी का संगठन में और सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में एक बहुत प्रभावी योगदान रहा है.

सुनील जाखड़ के ऐलान के बाद आया सिद्धू का बयान, कांग्रेस आलाकमान को दी ये नसीहत

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिप्लब देब जी की पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में भूमिका बढ़ाने के लिए, उनके पार्टी संगठन की गतिविधियों में उनकी सेवाओं का उपयोग करने के लिए उन्होंने माननीय राज्यपाल जी को त्यागपत्र सौंपा है.