किसानों के रेल रोको आंदोलन के खिलाफ योगी सरकार ने कसी कमर, दिया सख्त आदेश

लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्ती की मांग करते हुए किसानों ने उत्तर प्रदेश रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि किसानों की इस चेतावनी के खिलाफ योगी सरकार ने भी कमर कस ली है। दरअसल, किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि उपद्रव करने पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस समय लखनऊ में धारा 144 भी लागू है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी की मांग पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पहले ही कहा था कि अगर सरकार उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस बीच आज सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रेल रोको कार्यक्रम है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद: सोनिया और बघेल में हुई बातचीत, हाईकमान ने लिया दोटूक निर्णय

पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में 44 कंपनी पीएसी, चार कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया। कुल 14 संवेदनशील जिलों में वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है। लखीमपुर जनपद में अतिरिक्त पुलिस बल को लगया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक-एक अतिरिक्त अफसर तैनात है। राजधानी लखनऊ में भी उपद्रव करने पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।