बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शुक्रवार को आदित्य धार के साथ शादी कर सबको चौंका दिया है। यामी ने शुक्रवार शाम को आदित्य के साथ शादी की फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘आपकी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा।’ शादी में यामी ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी और आदित्य ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी।

यामी को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी शादी की बधाई दी। सभी यामी की शादी की खबर सुनकर चौंक गए हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने किसी को अपनी शादी की भनक भी नहीं होने दी।

खैर सोशल मीडिया पर यामी की शादी के बाकी फंक्शन्स की भी फोटोज सामने आ गई हैं। मेहंदी और फेरों की कुछ अनदेखी फोटोज आई हैं। इन फोटोज को देखकर आपको यामी की सादगी काफी पसंद आएगी। मेहंदी में यामी ने येलो कलर का डार्क शेड का सूट पहना था जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने हैवी इयरिंग्स पहने थे। बस इसके अलावा यामी ने और ज्वैलरी नहीं पहनी थी, लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती की अलग ही चमक दिख रही है।

मेहंदी के दौरान यामी के साथ आदित्य भी नजर आ रहे हैं। आदित्य ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ है और वह यामी को देख रहे हैं।
इनके अलावा एक और फोटो है जिसमें यामी ने रेड कलर की साड़ी पहनी है और एक महिला उन्हें पायल पहना रही हैं। अगर आप यामी की शादी के फंक्शन्स से लेकर शादी तक की फोटोज देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यामी प्रॉपर पहाड़ी दुल्हन लग रही हैं। यामी की पहाड़ी नथ भी काफी खूबसूरत लग रही है।

यह भी पढ़ें: मिथुन, मकर और कुंभ राशि को हो सकता है नुकसान, जानें आज का राशिफल
कौन हैं आदित्य धार
बता दें कि आदित्य धार, यामी गौतम और विक्की कौशल की फिल्म उरी के डायरेक्टर और राइटर हैं। फिल्म उरी के जरिए ही उन्होंने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा आदित्य लिरिसिस्ट भी हैं और उन्होंने कई गानों के लिरिक्स भी लिखे हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					