बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की निजी जिंदगी के कारण हमेशा से ही विवादों में घिरी रहती है। अब हाल ही में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, उनके बायोग्राफर यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से कुछ दावे किए थे, जिनमें रेखा के साथ उनके सहायक फरजाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बताया गया था। इसके बाद यासिर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इन खबरों को खारिज करते हुए उन्हें फर्जी बताया है।
कोई सच्चाई नहीं है लिव-इन रिश्ते की
उन्होंने कहा है, “मेरी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से रेखा के सहायक फरजाना के साथ लिव-इन रिश्ते का कोई सच्चाई नहीं है। इन रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी बिल्कुल गलत और भ्रामक है।” उन्होंने इसे क्लिकबेट पत्रकारिता का एक उदाहरण भी कहा और अगर इन अफवाहों को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं।
ख़बरों को जाने और परखे
रेखा को लेकर ये जुझारू खबरें बड़े ही अस्पष्ट और असत्यपूर्ण हैं और ऐसे जानकारी को सोशल मीडिया पर वायरल करने से पहले, हमें इसे जांचने और सत्यापित करने की जिम्मेदारी होती है। रेखा जैसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की नाम के साथ इस तरह की घटनाएं फैलाना बेहद निर्वास्त्र काम होता है, जो उनके इमेज को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए, हमें सत्यापन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए, सत्यनिष्ठ और जिम्मेदार रीपोर्टिंग की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े : बिग बॉस ओटीटी 2: इस हफ्ते आने वाला है नया ट्विस्ट, जाने – कौन से दो कंस्टेस्टेन्ट बिगबॉस से होंगे बेघर ?
सच्ची जानकारी रखें
अभिनेत्री रेखा के बारे में सामान्य जनता को सटीक और विश्वसनीय जानकारी रखनी चाहिए जो कि बिना किसी असत्य फैम या वायरल खबर के साथ हो। रेखा जैसे प्रतिष्ठित शख्सियत के जीवन को जानना लोगों के लिए रोचक और जानकारीपूर्ण हो सकता है, लेकिन उसकी जिंदगी को गलत रूप में प्रस्तुत करने से उनके साथ अन्याय होता है। इसलिए, हम सभी को चाहिए कि हम सत्यनिष्ठ और जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से खबरों को सटीकता और प्रयासपूर्वक जांचें, ताकि हम सही जानकारी प्राप्त कर सकें और इन घातक फैम से बच सकें।