लखनऊ चिड़ियाघर में रिस्ट बैंड हुआ अनिवार्य, बिना बैंड एंट्री नहीं, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Lucknow Zoo Wrist Band Rule: लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अब रिस्ट बैंड पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। चिड़ियाघर प्रशासन ने यह फैसला दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कलाई पर रिस्ट बैंड न होने की स्थिति में दर्शक को बिना टिकट माना जाएगा।

अनावश्यक टिकट जांच से मिलेगी राहत
प्राणि उद्यान प्रशासन के अनुसार, रिस्ट बैंड का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को बार-बार होने वाली टिकट जांच से बचाना है। यदि किसी पर्यटक की कलाई पर रिस्ट बैंड बंधा होगा, तो यह इस बात का प्रमाण होगा कि उसके पास वैध टिकट है। ऐसे में परिसर के अंदर दोबारा टिकट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और भ्रमण के दौरान असुविधा से बचाव होगा।

हर दिन बदलेगा रिस्ट बैंड का रंग
रिस्ट बैंड पर लखनऊ चिड़ियाघर का लोगो और एक विशेष सीरियल नंबर अंकित होगा। प्रशासन ने यह भी व्यवस्था की है कि रिस्ट बैंड का रंग हर दिन बदला जाएगा, ताकि अगले दिन पुराने बैंड का कोई दुरुपयोग न हो सके। इससे फर्जी एंट्री पर भी प्रभावी रोक लगेगी।

रिस्ट बैंड न मिलने पर कहां करें शिकायत
अगर किसी दर्शक को टिकट लेने के बावजूद रिस्ट बैंड नहीं दिया जाता है या किसी कर्मचारी द्वारा अनावश्यक रूप से रिस्ट बैंड की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत तुरंत की जा सकती है। इसके लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश बडोला से मोबाइल नंबर 9453437344 या 8005493611 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा निदेशक कार्यालय के आशुलिपिक अनूप चतुर्वेदी से मोबाइल नंबर 8005493627 पर भी सूचना दी जा सकती है। दोनों प्रवेश द्वारों पर शिकायत रजिस्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

पर्यटकों की सुरक्षा और व्यवस्था होगी और बेहतर
चिड़ियाघर प्रशासन का मानना है कि रिस्ट बैंड व्यवस्था से न सिर्फ टिकट जांच में पारदर्शिता आएगी, बल्कि भीड़ प्रबंधन और पर्यटकों की सुरक्षा भी बेहतर होगी। इससे अवैध प्रवेश पर रोक लगेगी और दर्शकों को अधिक सुव्यवस्थित माहौल मिलेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...