विद्यार्थियाें के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शेंगे : डॉ. दिनेश शर्मा

उप्र के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने नकल पर लगाम कसी है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने में सरकार लगी हुई है।

मेरठ में शनिवार को परतापुर हवाई पट्टी के कक्ष में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों का चयन गंभीरता से व सही प्रकार से किया जाए। पूर्व में ब्लैक लिस्ट हुए केन्द्रों को परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए। उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित होकर आए शिक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाए। ज्वाइन नहीं कराने वाले विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता पर परीक्षा केन्द्र बनाया जाए। उन्होंने संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम समय से पूरा कराया जाए। अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम भी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही व विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाए।

उत्तराखंड: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर टिप्पणी करने वालों को नहीं बख्शेंगे: धामी

प्रदेश सरकार ने नकल पर लगाम लगाई है व नकल कराने वाले लोगों को जेल भेजा है। जो परीक्षा केन्द्र ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे थे, उन्हें ब्लैक लिस्टेड (काली सूची) किया गया है। उन्होंने उच्च शिक्षा की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र व परीक्षा की तैयारियों पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा से चर्चा की। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमकार शुक्ला, क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्रान्शु सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ गिरजेश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।